आज आएगा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे जारी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा का चुनाव घोषणापत्र जारी हो जाएगा. बता दें कि पार्टी ने इसे दृष्टि पत्र नाम दिया है. केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दृष्टिपत्र जारी करेंगे. राजधानी देहरादून में अपराह्न 12.15 बजे दृष्टिपत्र विमोचन का कार्यक्रम होगा.

दृष्टि पत्र की समिति के अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहली बार अंतिम गांव व्यक्ति से दृष्टिपत्र तैयार करने के लिए सुझाव लिए गए हैं. पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर और ऑनलाइन माध्यम से 78 हजार लोगों के सुझाव प्राप्त किए.

वहीं बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पार्टी का दृष्टिपत्र जारी करने के बाद केदारनाथ में पार्टी प्रत्याशी शैला रानी रावत के समर्थन में अगस्त्यमुनि में जनसभा करेंगे. उनकी दूसरी जनसभा पार्टी उम्मीदवार सतपाल महाराज के समर्थन में अपराह्न 3.20 बजे चौबट्टाखाल में होगी.

मुख्य समाचार

यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, सीएम योगी ने संभाली कमान

सावन में कांवड़ यात्रा होने वाली है. श्रद्धालुओं की...

Topics

More

    Related Articles