उत्तराखंड की 70 सीटों पर आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 14 को होगा मतदान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. राज्य की पांचवीं विधानसभा के गठन के लिए 14 फरवरी को होने जा रहे मतदान ले लिए आज शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. बता दें कि इस आखिरी दिन में तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जोर लगाएंगी.

भाजपा की ओर से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोटद्वार और टिहरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह धनोल्टी, रायपुर और सहसपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करेंगे. वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशियों के हक में वोट की अपील करेंगे.

दुरी तरफ कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खटीमा, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. इसके अलावा राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कोटद्वार, यमकेश्वर और नरेंद्रनगर में सभाएं करेंगे.

वहीं आम आदमी पार्टी के दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles