Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा सीएम धामी ने लिया अल्मोड़ा संसदीय सीट का जायजा, कहा- माह में...

सीएम धामी ने लिया अल्मोड़ा संसदीय सीट का जायजा, कहा- माह में 2 बार हो विकास कार्यों की समीक्षा

0

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा संसदीय सीट का जायजा करते हुए कहा कि जिलों में जन समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता सहन नहीं की जाएगी।
इसी के साथ उन्होंने कहा कि पत्रावलियों के निराकरण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए। इनमें अनावश्यक अनापत्ति लगाने से बचा जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को महीने में दो बार विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए अलग से समीक्षा की जाएगी।

बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में अल्मोड़ा संसदीय सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विधायकों के माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रस्तावों को शासन में भेजने के बाद उनमें होने वाली कार्य प्रगति का जिलाधिकारी नियमित अपडेट लें।

इसी के साथ जन समस्याओं के तीव्रता से समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के मध्य निरंतर संवाद रहना चाहिए। विधानसभा क्षेत्रवार जनहित के कार्यों की समीक्षा का यही उद्देश्य है। अधिकतर जन समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर होना चाहिए। आवश्यकता पडऩे पर ही समस्याओं को मंडल एवं शासन स्तर पर भेजा जाना चाहिए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version