Home ताजा हलचल कॉनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के सीएम, कई मंत्रियों ने भी...

कॉनराड संगमा दूसरी बार बने मेघालय के सीएम, कई मंत्रियों ने भी ली शपथ

0
कॉनराड संगमा

मेघालय में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद गठबंधन के साथ सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो गया है. कॉनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दो नवनिर्विाचित विधायकों ने डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. इसके अलावा कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली.

एनपीपी प्रमुख संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का साथ मिलने के बाद बहुमत का आंकड़ा पार हो गया, जिसके चलते उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया और आज नवनिर्वाचित विधायकों के साथ शपथ ले रहे हैं.

आज ही नागालैंड में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां भी शामिल होंगे.

सत्तारूढ़ एनडीपीपी ने अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ 37 सीटें जीतकर लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए नागालैंड में सत्ता बरकरार रखी. रियो, जिन्हें शुक्रवार को सर्वसम्मति से एनडीपीपी विधायक दल का नेता चुना गया था, उन्होंने शनिवार को राज्यपाल ला गणेशन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 59 में से 26 सीट पर अपनी पार्टी को बड़ी जीत दिलाने के बाद नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) प्रमुख संगमा मंगलवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, नागालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा में रियो की एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर जीती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version