मुंबई एयरपोर्ट पर महिला के पास से ₹62 करोड़ की कोकीन जब्त, ओरेओ बॉक्स में छिपाकर लाई थी ड्रग्स

चौकाने वाली सूचना के तहत डीआरआई मुंबई ने 14 जुलाई को मुम्बई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला को गिरफ्तार किया। महिला दुबई (दोहा) से आ रही थी, जब उसके बैग से 6,261 ग्राम—लगभग ₹62.6 करोड़ की कोकीन बरामद हुई।

जांच में पता चला कि महिला ने 6 Oreo की डिब्बियों और 3 चॉकलेट बॉक्सों में कोकीन भरा था—300 कैप्सूल्स की जांच फील्ड टेस्ट किट से कोकीन पॉजिटिव पाई गई।

इस गिरफ्तारी के बाद अब उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंसेस (NDPS) एक्ट, 1985 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ औपचारिक कार्रवाई शुरू की गई है। डीआरआई अधिकारीयों ने कहा है कि और जांची जा रही है—वह किधर जा रही थी, कौन उसका स्रोत और संपर्क है, इन सभी पर गहराई से छानबीन हो रही है।

कोई संदिग्ध चीज नहीं मिलने तथा एयरपोर्ट सुरक्षा को ब्रीच न मानते हुए, कार्रवाई को एक बड़ी तस्करी रोधी सफलता बताया जा रहा है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    धरती पर पहुंचे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट पर उतरा यान

    भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से...

    Related Articles