Home ताजा हलचल मुंबई एयरपोर्ट में फटा कोरोना बम, 2 लाख से अधिक यात्रियों का...

मुंबई एयरपोर्ट में फटा कोरोना बम, 2 लाख से अधिक यात्रियों का हुआ कोरोना टेस्ट, जानें कितने मिले पॉजिटिव

0

देश में करीब 20 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेजी से कम हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में लगातार कोविड के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है. महाराष्ट्र भी उन्हीं राज्यों में से एक है. इसी बीच मुंबई में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

सितंबर 2020 में आरटी-पीसीआर टेस्ट सुविधा शुरू होने के बाद से छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) पर 2,20,000 Covid19 परीक्षण किए हैं.

इनमें से 1480 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डेटा से पता चलता है कि सितंबर 2020 में लगभग 1776 परीक्षणों की तुलना में फरवरी 2021 में CSMIA ने 80923 परीक्षण किए है. ये सुविधा शुरू होने के साथ ही इस एयरपोर्ट पर 6 महीनों के अंदर दो लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

हवाईअड्डे के अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट पर जाने वाले गैर-यात्रियों द्वारा अपने प्रियजनों को छोड़ने के लिए भी इसका लाभ उठाया जा सकता है. यात्री-केंद्रित हवाई अड्डे के रूप में, CSMIA अपने यात्रियों की सुविधा पर पूरा ध्यान देता है.

जल्द टेस्ट के नतीजे चाहने वाले यात्रियों के लिए, CSMIA ने एक एक्सप्रेस परीक्षण भी शुरू किया जिसके तहत 13 मिनट में परिणाम यात्रियों को मिल जाता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version