देहरादून : एक हफ्ता और बढ़ सकता है कोविड कर्फ्यू, जिला अधिकारी आज बैठक में लेंगे फैसला

देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोविड कर्फ्यू और बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इसे लेकर जिलाधिकारी आज शाम को आदेश जारी कर सकते हैं। अभी गुरुवार सुबह पांच बजे कोविड कर्फ्यू लागू है।

जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते हफ्ते से चल रहे कोविड कफ्र्यू के बीच संक्रमण के डबल होने के रेट में लगाम जरूरी लगी है। हालांकि, अभी संक्रमण का बढ़ना जारी है। वहीं अस्पतालों में बेडों को लेकर भी दबाव बढ़ता जा रहा है। 

 जिले में पहले बीते सोमवार सुबह पांच बजे तक और इसके बाद इसे गुरुवार सुबह पांच बजे तक कोविड कर्फ्यू बढ़ाया गया है। अभी भी संक्रमण में तेजी जारी है। डीएम डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संक्रमण से जनता को बचाने के लिए कर्फ्यू लगाए रखना जरूरी है।

हालांकि, आगे इसे कितने दिन बढ़ाया जाएगा, इस पर जिला प्रशासन स्तर पर बुधवार शाम तक उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद फैसला लिया जाएगा। संभावना है कि इसे आने वाले रविवार तक या इससे ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।

मुख्य समाचार

नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

विज्ञापन

Topics

More

    नक्सलियों के गढ़ में बड़ी जीत: करेकुट्टा में फहराया तिरंगा

    ​छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के करेकुट्टा गांव...

    आतंक के बीच बड़ा फैसला: पूर्व R&AW चीफ आलोक जोशी बने NSAB के नए अध्यक्ष

    ​भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का...

    Related Articles