चमोली : एक बार फिर अचानक से बड़ा ऋषि गंगा का जलस्तर, ग्रामीणों में दहशत

रैणी की ऋषि गंगा मंगलवार की शाम अचानक उफना गई। इससे नदी का जलस्तर बढ़ गया। बीती सात फरवरी की आपदा के बाद से दशहत में जी रहे रैणी, मल्ला रैणी और जुगजू गांव के लोग नदी का जलस्तर बढ़ने पर गांवों के ऊपर के जंगलों की ओर चले गए हैं।

रैणी गांव के ग्राम प्रधान भवान सिंह राणा ने बताया कि मंगलवार की शाम अचानक ऋषि गंगा उफान पर आ गयी। नदी का जल स्तर बढ़ने से खतरे को देखते हुये ग्रामीण जंगलों की ओर चले गये हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि स्थिति की जानकारी जोशीमठ के उपजिला अधिकारी, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस को दे दी गई है। इधर, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि नदी का जल स्तर बढ़ने की जानकारी जोशीमठ तहसील प्रशासन से मिली है।

ऋषि गंगा के उफान पर आने के कारण का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि सोमवार शाम को चमोली जिले के घाट ब्लॉक में मंगलवार शाम को अचानक तेज बारिश की वजह से लक्ष्मी मार्केट में तबाही मच गई। घरों, मकानों,दुकानो को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश की वजह से चारों ओर मलबा ही मलबा बिखरा पड़ा हुआ है।  

बाजार और सड़कें दल-दल  में तब्दील हो गईं हैं। घाट के कई गांवों में शाम से जारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से राहत व बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक जानमाल के नुकसान का कोई आंकलन नहीं है।

प्रशासन की टीमें मौके पर हैं और रेस्क्यू कार्य शुरू कर लिया गया है लेकिन, हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। 

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, 79 की उम्र में दुनिया को अलविदा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो...

हिमाचल में मॉनसून का कहर: अब तक 192 की मौत, ₹1,753 करोड़ से अधिक का नुकसान

प्रचण्ड मॉनसून के चलते हिमाचल प्रदेश में 20 जून...

मध्यप्रदेश में साइबर ठगी का कहर: 1,054 करोड़ की चपत, सिर्फ 1.94 करोड़ की रिकवरी

मध्य प्रदेश में साइबर अपराध ने सुनियोजित रूप में...

Topics

More

    Related Articles