रोहिणी ब्लास्ट: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक टेलीग्राम चैनल से मांगी ये अहम जानकारियां

राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में कल (20 अक्टूबर) को हुए ब्लास्ट की पुलिस जांच कर रही है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने एक टेलीग्राम चैनल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिसने इस धमाके की सीसीटीवी फुटेज रविवार शाम को शेयर की थीं. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें इस टेलीग्राम चैलन के बारे में पूरी जानकारी मांगी गई है.

बता दें कि कल यानी रविवार शाम को ही एक टेलीग्राम चैनल पर रोहिणी ब्लास्ट का सीसीटीवी फुटेज अपलोड किया गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उस टेलीग्राम चैलन के बारे में डिटेल खंगालना शुरू कर दी. हालांकि अभी तक टेलीग्राम की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. फिलहाल पुलिस टीम रोहिणी ब्लास्ट की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक इस धमाके से जुड़े किसी संगठन का नाम सामने नहीं आया है. हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

इस बीच दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध को सफेद टी-शर्ट पहने हुए घटनास्थल पर देखा गया. धमाके से एक रात पहले विस्फोट वाले स्थल पर कुछ गतिविधि देखी गई थी. जिसमें विस्फोटक को पॉलिथीन बैग में लपेटकर आधे से एक फुट गहरे गड्ढे में लगाया गया था. विस्फोटक को प्लांट करने के बाद गड्ढे को कूड़े-कचरे से ढक दिया गया था.

बता दें कि कल यानी रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे के दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. इस धमाके के करीब 20 मिनट बाद जांच एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. जिसे देखकर वहां के लोग हैरान रह गए.

हालांकि, अभी भी इस बारे में खुलासा नहीं हुई कि आखिर ये धमाका हुआ कैसे और इसे किसने अंजाम दिया. लेकिन त्योहारी सीजन में देश की राजधानी दिल्ली के किसी कोने में इस तहर का धमाका होना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब दो किमी दूर तक सुनाई दी.

मुख्य समाचार

NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा: “पाकिस्तान का अतीत कोई रहस्य नहीं”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

विज्ञापन

Topics

More

    NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

    केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

    शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

    केरल: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, जहां मैसेज जाना था चला गया है…

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के विझिनजाम...

    Related Articles