ताजा हलचल

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत? UNSC रिपोर्ट में TRF का नाम; पहलगाम हमले की तस्वीर की प्रकाशित, दो बार ली जिम्मेदारी

भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत? UNSC रिपोर्ट में TRF का नाम; पहलगाम हमले की तस्वीर की प्रकाशित, दो बार ली जिम्मेदारी

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 संधि निगरानी टीम की रिपोर्ट में पहली बार The Resistance Front (TRF) का नाम शामिल किया गया है, जिसने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी दो बार ली थी और हमले स्थल की तस्वीर भी प्रकाशित की थी। इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे—यह भारत में 2008 मुंबई हमले के बाद सबसे घातक हमला था ।

रिपोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा (LeT) द्वारा समर्थित TRF ने ही किया था, जिससे पाकिस्तान का आतंकवादियों को संरक्षण देने का चेहरा उजागर हो गया। यह निर्णय संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों की सर्वसम्मति से लिया गया—जिसमें पाकिस्तान के विरोध के बावजूद TRF का उल्लेख शामिल किया गया है ।

भारतीय विदेश मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त राष्ट्र को TRF और LeT के बीच संबंधों पर सटीक जानकारी प्रदान करने को इस रिपोर्ट को ‘कूटनीतिक जीत’ के रूप में देखा जा रहा है। इससे भारत की पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है ।

इससे पहले अमेरिकी सरकार ने भी जुलाई 2025 में TRF को Foreign Terrorist Organization (FTO) और Specially Designated Global Terrorist (SDGT) के रूप में सूचीबद्ध किया था, जिसे भारत ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी ।

Exit mobile version