दुबई से मुंबई लाया गया ड्रग्स का किंगपिन मुस्तफा, इंटरपोल रेड नोटिस के बाद CBI को मिली बड़ी कामयाबी

दुबई में छिपे बैठे मास्टरमाइंड ‘कुब्बावाला मुस्तफा’ को भारत वापस लाकर CBI ने बड़ी सफलता दर्ज की है। मुस्तफा पर पुणे–सांगली में मेफेड्रोन (मवन मेव – पार्टी ड्रग) के 126 किलो से ज्यादा जब्त होने वाले सिंथेटिक ड्रग फैक्ट्री चलाने और मुम्बई के कुरला थाने में FIR दर्ज होने का आरोप है।

Interpol की Red Notice जारी होने के बाद CBI की International Police Cooperation Unit और NCB-अबू धाबी की संयुक्त कार्रवाई में इस्लामिक अमीरात की सुरक्षा एजेंसियों से साझेदारी कर उन्हें ट्रैक किया गया और चार सदस्यीय मुंबई पुलिस टीम ने 7 जुलाई को दुबई रवाना होकर मुस्तफा को 11 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर लेकर पहुंची।

मुस्तफा पर आरोप है कि उसने विदेश से ड्रग्स का निर्मित ढांचे को संचालित और कच्चा माल अहमदाबाद से मंगवाया, जिसे महाराष्ट्र और गुजरात में वितरित किया गया । अब उसे मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में रखा गया है और उसके खिलाफ खुली तारीख वॉरंट जारी है ।

CBI और मुम्बई पुलिस की यह कामयाबी देश के अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सख्त संदेश है। इस ऑपरेशन ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग की ताकत और CBI की सतत निगरानी को उजागर किया है, जो आगे की जांच और सिंडिकेट के अन्य कड़ियों तक पहुंच में अहम भूमिका निभाएगा।

मुख्य समाचार

दिल्ली: सांसदों के फ्लैट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो

शनिवार को दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में...

Topics

More

    दिल्ली: सांसदों के फ्लैट में लगी भीषण आग, सामने आया वीडियो

    शनिवार को दिल्ली में सांसदों के फ्लैट में...

    Related Articles