दिल्ली आबकारी नीति मामला: ईडी की एक और बड़ी कार्रवाई, दो फार्मा कंपनियों के प्रमुख गिरफ्तार

गुरुवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित फर्जीवाड़े से जुड़े मामले में एक और कार्रवाई की है. दिल्ली शराब नीति केस में एक्शन लेते हुए ईडी ने दो फार्मा कंपनियों के प्रमुख शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को गिरफ्तार किया है.

माना जा रहा है कि ईडी अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. बता दें कि इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी आरोपी बनाया गया है और बीते दिनों उनके पीए से पूछताछ की गई थी.

दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले की मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने शराब कारोबार से जुड़े आंध्र प्रदेश-तेलंगाना मूल के रहने वाले दो बड़े कारोबारी शरद रेड्डी और विनॉय बाबू को अरेस्ट किया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी शरद रेड्डी का करोड़ों रूपये का शराब कारोबार है. सूत्रों के मुताबिक, शरद रेड्डी अरविंदो फार्मा नाम की कंपनी के प्रमुख हैं, जबकि विनॉय बाबू Pernod Ricord नाम की फार्मा कंपनी के प्रमुख हैं.

ईडी इससे पहले दिल्‍ली आबकारी नीति में कथित भ्रष्‍टाचार के मामले में सितंबर महीने में देश के बेहद चर्चित शराब कारोबारी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार था. गिरफ्तारी से पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने समीर महेंद्रू से कई राउंड की पूछताछ की थी.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की पुरानी शराब नीति की तुलना में साल 2021-22 में आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया नई नीति लेकर आए थे. जांच एजेंसी ने इसमें भ्रष्‍टाचार का गंभीर आरोप लगाया है.

बता दें कि इससे पहले ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक से रद्द आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में शनिवार को पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया था कि ईडी देवेंद्र शर्मा से पूछताछ की थी और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया था.











मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles