CBSE डेटशीट पर शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा, फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं संभव नहीं

CBSE 10th 12th exam date 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को साफ कर दिया कि फरवरी माह तक बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा।

कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हो रही है। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं, इस पर मंथन करेंगे। आगे सूचना दी जाएगी। लगातार बातचीत चल रही है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोड से बोर्ड परीक्षाएं कराना संभव नहीं है।

निशंक ने बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है। ऑनलाइन मोड से बच्चों को उन्होंने पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत स्कूली शिक्षा में ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय ला रहे हैं। भारत दुनिया का पहला देश होगा जहां स्कूली स्तर पर ही एआई की पढ़ाई शुरू होगी।

मुख्य समाचार

जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर 175 सामानों पर टैक्स दरें घटाने का प्रस्ताव

नई दिल्ली| बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

Topics

More

    जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक पर 175 सामानों पर टैक्स दरें घटाने का प्रस्ताव

    नई दिल्ली| बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण...

    Related Articles