मध्य प्रदेश में बैंक डकैती का खुलासा, पाँच आरोपी पकड़े गए; करोड़ों के गहने और नकदी बरामद

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में स्थित महानंदा नगर शाखा के भारतीय स्टेट बैंक में हुई डकैती का पुलिस ने महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। इस वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे ₹8 लाख नकद और लगभग ₹2 करोड़ मूल्य के 4.7 किलोग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह डकैती 1 और 2 सितंबर की रात को हुई थी। आरोपियों ने बैंक के लॉकर से बिना ताले तोड़े 35 मिनट के भीतर चोरी की योजना को अंजाम दिया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बैंक के एक आउटसोर्स कर्मचारी, जय भवसार उर्फ़ जीशान, ने इस अपराध की साजिश रची थी। उसने अपने साथियों अब्दुल्ला, साहिल, अर्बाज़ और कोहिनूर के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।

जय भवसार ने पुलिस को बताया कि उसने और उसके साथियों ने एक महीने पहले बैंक की रेकी की थी और भारी बारिश का इंतजार किया था ताकि आसपास कोई न हो। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले में बैंक के सेवा प्रबंधक और कैश अधिकारी को भी लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    आईओसी ने बहाल की साझेदारी, आईओए ने किया स्वागत

    नई दिल्ली| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक...

    पुरानी रंजिश बनी जानलेवा, दिनदहाड़े ग्राम पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

    कर्नाटक के विजयापुरा ज़िले के देवरानिंबर्गी गांव में बुधवार...

    Related Articles