ताजा हलचल

हिमाचल त्रासदी: मंडी और कुल्लू में लापता 29 लोग मृत घोषित, सर्च ऑपरेशन बंद

हिमाचल त्रासदी: मंडी और कुल्लू में लापता 29 लोग मृत घोषित, सर्च ऑपरेशन बंद

हिमाचल प्रदेश के मंडी व कुल्लू में 30 जून–1 जुलाई की बारिश व क्लाउडबर्स्ट से हुए भयंकर बाढ़-भंयर में अब तक 15 शव बरामद हुए, लेकिन 27 मंडी और 2 कुल्लू जिले के 29 लोग अभी भी लापता हैं और अधिकारी उन्हें मृत मानकर बचाव अभियान बंद करने की तैयारी में हैं।

मंडी के उप आयुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड्स की टीमें ड्रोन‌ व सर्च डॉग्स से थुनाग, गोहर, करसोग, धरमपुर व सतलुज-बीआस तट समेत कई इलाकों में खोज जारी रखीं, मगर अब आशा बहुत कम बची है ।

राज्य सरकार अब जल्द ही लापता 27 व्यक्तियों को मृत घोषित कर मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू करेगी। निंदा करते हुए कहा गया, “वे या तो कीचड़/मलबे में दब गए होंगे, या पानी बहा ले गया होगा” ।

मंडी-चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग भी बड़ी क्षति झेल चुका है, कई सड़कों व पुलों को बंद करना पड़ा। राज्य में भारी बारिश से जुड़े 95 मौतें और 33 अभी भी लापता दर्ज हैं।

Exit mobile version