ताजा हलचल

हिमाचल में तबाही: बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 10 की मौत, 34 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल में तबाही: बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 10 की मौत, 34 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश के मंडी सहित अन्य इलाकों में तेज मॉनसून बारिश और बादलों फटने (cloudburst) के कारण आ रही फ्लैश फ्लड अभी भी थम नहीं रही हैं। मंगलवार की रात से बुधवार तक राज्य में कुल 11 स्थानों पर क्लाउडबर्स्ट की घटनाएं और 4 फ्लैश फ्लड दर्ज की गईं। इस आपदा में अब तक 10 लोगों की मौत और 34 लोग लापता हैं, जबकि 332 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

कई गांवों—जैसे गोहार, कार्सोग, थुनाग—में भारी तबाही हुई; 24 घर, 12 पशुशालाएं, पुल व सैंकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बिजली व्यवस्था को भी भारी नुकसान पहुँचा है—994 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने की खबर है ।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड्स की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव एवं ढूंढबीन जारी रखे हुए हैं। चीफ मिनिस्टर सुखविंदर सिंह सुखू ने बताया कि जून 20 से अब तक राज्य का अनुमानित नुकसान ₹500 करोड़ तक पहुंच गया है ।

मानसून विभाग ने अगले 24 घंटों में कांगड़ा, सोलन, सिरमौर सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि चंबा, हमीरपुर, मंडी, शिमला एवं सोलन में फ्लैश फ्लड का संचयी खतरा बताया गया है ।

Exit mobile version