सट्टेबाजी ऐप घोटाला: विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती समेत 29 सेलेब्स के खिलाफ ED ने दर्ज किया केस

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद की साइबराबाद पुलिस की एफआईआर पर कार्रवाई करते हुए 29 सेलेब्रिटीज—जिनमें विजय देवरकोंंडा और राणा दग्गुबाती प्रमुख हैं—के खिलाफ सट्टेबाजी ऐप घोटाले में केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन सितारों ने अवैध जुआ ऐप्स—जैसे Junglee Rummy, JeetWin, A23, Yolo247, Fairplay आदि—का प्रचार कर युवाओं को फंसाया और बड़ी रकम का लेनदेन किया गया। मामला पांच अलग-अलग FIRs पर आधारित है, जिनमें भारत न्याय संहिता, तेलंगाना गेमिंग एक्ट और IT एक्ट की धाराओं के अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है ।

ED ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग संदेह के तहत की है और फ़िलहाल ECIR दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इन प्रमोशन से “proceeds of crime” शामिल है, और ED अब वित्तीय लेनदेन और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है। इसमें अभिनेता प्रकाश राज, Manchu Lakshmi, Nidhi Agarwal, Pranitha Subhash, Ananya Nagalla समेत यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स भी शामिल हैं।

विजय देवरकोंंडा और राणा दग्गुबाती ने प्रारंभ में कहा कि उनका जुड़ाव सिर्फ “स्किल-बेस्ड” गेम्स के प्रचार तक सीमित था, गैर-क़ानूनी जुए से दूर। एजेंसी अब इन सितारों के बयानों को दर्ज कर उनकी देनदारी तय करेगी।

मुख्य समाचार

कपिल शर्मा के कैफे में फायरिंग, सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो

इस समय जाने माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा...

Topics

More

    क्या रुक जाएगी निमिषा प्रिया की फांसी! जानिए विस्तार से

    केरल की रहने वाली भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...

    Related Articles