आज शाम 5 बजे होगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बैड बैंक की घोषणा संभव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम पांच बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री बैड बैंक सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती हैं. साथ ही पेट्रोल को जीएसटी में लाने जैसे मामलों की जानकारी दे सकती है. आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि 17 सितंबर को लखनऊ में जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक होने वाली है.

आपको बता दें कि क्या है बैड बैंक – बैड बैंक कोई बैंक नहीं बल्कि ये एक एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (एआरसी) है. इस बैंक का मुख्य उद्देश्य बैंकों को डूबे कर्ज से बाहर निकालना है. यह बैंकों के एनपीए की वसूली का समाधान निकालता है.इससे देश की आर्थिक ग्रोथ रफ्तार पकड़ेगी. और देश की बैंकों की बैलेंस शीट सुधर जाएगी.

अमेरिका में बैड बैंक 1980 के दशक में चालू हो गया था. भारी एनपीए के कारण वहां के कई बैंक डूबने की कगार पर पहुंच गए थे. तब इस बैंक का विचार आया। बाद में इस विचार को फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, पुर्तगाल जैसे देशों ने भी अपनाया.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles