दिल्ली के आजाद मार्केट और आनंद पर्वत में लगी आग

दिल्ली में शनिवार का दिन आग की भेंट चढ़ गया। यहां सुबह ही दो इलाकों आजाद मार्केट और आनंद पर्वत में आग लग गई.

आजाद मार्केट में लगी आग के बारे में बताते हुए दिल्ली फायर सर्विस के डिविजनल अफसर राजिंदर अटवाल ने बताया कि, यहां कुछ दुकानों में आग लग गई थी. दमकल विभाग की 20 गाड़ियों की मदद से अब आग को बुझा लिया गया है. आग तीन इमारतों में फैल गई थी, हालांकि अब इस पर काबू पाया जा चुका है.

इस दुर्घटना में कुल 9 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें से 6 दमकलकर्मी हैं जो आग बुझाते वक्त घायल हो गए. दरअसल आग लगने से कई सिलिंडर ब्लास्ट हुए थे जिसके चलते दमकलकर्मी व नागरिकों को मिलाकर कुल 9 लोग घायल हो गए. इन्हें बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर बनी हुई है.

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles