Panipat : हरिद्वार जा रही पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत, 20 घायल

पानीपत में सोनौली रोड पर गांव रिश पुर के पास शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जींद के कमाच खेड़ा से जेठ की पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार नहाने जा रहे पिकअप सवार 25 लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए।
हालांकि स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां पर दो महिलाओं समेत 4 की मौत हो गई। घायलों का इलाज किया जा रहा है। परिजनों के अनुसार पिकअप में पंचर हो गया था और टायर बदला जा रहा था कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी।

आपको बता दे कि जींद के गांव कमाच खेड़ा निवासी रोशन ने बताया कि वह शुक्रवार रात करीब 11बजे अपने गांव से पिकअप में सवार होकर करीब 25 लोग हरिद्वार गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे। जब वह रात करीब 2:30 सनौली रोड पर गांव रिशपुर के पास पहुंचे तो उनकी पिकअप में पंचर हो गया।
हालांकि वह गाड़ी को साइड में लगाकर टायर बदल ही रहे थे कि इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान, मोहित (15) पुत्र भीम सिंह, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह की मौत हो गई।

मुख्य समाचार

श्रीलंका की जेल से घर वापसी: तमिलनाडु के 25 मछुआरे पहुंचे भारत

तमिलनाडु के 25 मछुआरे, जिन्हें श्रीलंकाई तटरक्षक बल ने...

विज्ञापन

Topics

More

    श्रीलंका की जेल से घर वापसी: तमिलनाडु के 25 मछुआरे पहुंचे भारत

    तमिलनाडु के 25 मछुआरे, जिन्हें श्रीलंकाई तटरक्षक बल ने...

    NEET-UG 2024 में बड़ा एक्शन: 26 MBBS छात्र सस्पेंड, 42 अभ्यर्थी 3 साल के लिए बैन

    राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने NEET-UG 2024 परीक्षा में...

    Related Articles