देश

अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में गूंजेंगे गीता के श्लोक, उत्तराखंड के बाद उठाया गया बड़ा कदम

अब हरियाणा के सरकारी स्कूलों में गूंजेंगे गीता के श्लोक, उत्तराखंड के बाद उठाया गया बड़ा कदम

उत्तराखंड के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी सरकारी स्कूलों में ‘गीता के श्लोक’ सुबह की प्रार्थना सभा में पढ़ने का आदेश जारी किया है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HSEB) ने सभी सरकारी स्कूलों को एक पत्र भेजकर इस निर्णय की पुष्टि की, जिसमें कहा गया है कि “छात्रों के चारों ओर नैतिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने के लिए” गीता श्लोकों को प्रार्थना सभा का हिस्सा बनाया जाए।

इस पहल का उदघाटन भिवानी में सरवेपल्ली राधाकृष्णन लेब स्कूल में किया गया, जहाँ बच्चों ने गीता श्लोकों का पाठ किया और उन्हें शिक्षकों द्वारा सरल हिंदी में अर्थ भी समझाए गए । HSEB चेयरमैन डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ये फैसले “डिसिप्लिन, जिम्मेदारी और फोकस” जैसी मानवीय मूल्य सिखाने के उद्देश्य से लिए गए हैं । उन्होंने यह भी बताया कि इसका मकसद छात्रों में सकारात्मक व्यवहार व चरित्र निर्माण को बढ़ावा देना है।

सरकार ने स्पष्ट किया है कि श्लोकों का उद्देश्य धार्मिक शिक्षा नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समरसता और नैतिक विकास सुनिश्चित करना है । हालांकि कुछ लोगों ने इसे स्कूलों में धर्म की आड़ में पाठ्यक्रम पर धार्मिक दबाव बढ़ने के रूप में देखा है, लेकिन शिक्षा बोर्ड ने ऐसे किसी भी विवाद से इनकार किया है।

नई शैक्षणिक सत्र से लागू होने वाली इस पहल के अंतर्गत, कक्षा 1 से लेकर उच्च वर्गों तक उम्र के अनुसार चुनिंदा श्लोकों का चयन किया जाएगा, साथ में उनके भावार्थ पर भी ध्यान दिया जाएगा।

Exit mobile version