बिहार के अररा में हुई पुलिस मुठभेड़ में पटना के पासर अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के दो मुख्य अभियुक्त बलबंता कुमार सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार करते समय हाथ और पैर में गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। घटना की जांच बिहार विशेष टास्क फोर्स और भोजपुर पुलिस कर रही है। पुलिस ने मौके से दो पिस्टल, दो मैगज़ीन और चार कार्ट्रिज भी जब्त किए हैं।
जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को चंदन मिश्रा—जो बीमार होने पर पैरोल पर था—पटना के पासर अस्पताल में इलाज करा रहा था, जब चार हथियारबंद बदमाश आईसीयू में घुसकर उसे गोलियों से भून कर फरार हो गए । इस सनसनीखेज वारदात से राज्य में कानून-व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लग गया।
सितंबर पुलिस को सूचना मिली और राज्य एवं कोलकाता STF की संयुक्त टीम ने भोजपुर जिले के बिहिया–कटेया सड़क पर छापा मारा। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में बलबंता के हाथ-पैर और रवि के पैर में गोली लगी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अब तक कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है—तौसीफ रज़ा (बदशा), निशू खान, सचिन सिंह, हर्ष (हरिश कुमार), भीम कुमार और अल्पना दास भी शामिल हैं । पुलिस का मानना है कि यह मर्डर “पूर्व नियोजित और सावधानीपूर्वक रचा गया था” ।