उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हुई और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। एक व्यक्ति हल्द्वानी के भाखड़ा नाले की तेज धार में बह गया, जबकि दो अन्य बीती रात भुजियाघाट के पास बहते नाले में डूब गए थे।
रुद्रप्रयाग जिले में रातभर हुई बारिश ने भूस्खलन को उकसाया, जिसके चलते दो दुकानें बड़े मलबे और पत्थरों के नीचे दबी हुई पाई गईं। देहरादून में भी सोमवार को स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहे, ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।
वहीं मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जिलों के लिए सोमवार और मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि देहरादून, पौड़ी व उधम सिंह नगर के लिए मंगलवार को चेतावनी दी गई है।
उधम सिंह नगर में भी बाढ़ जैसी हालात बने; लेवड़ा नदी और आसपास की धाराओं का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे इंद्रा कॉलोनी और अन्य गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला अधिकारियों को सतर्क रहने और फसलों तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का शीघ्र मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है।