उत्‍तराखंड

उत्तराखंड बादल फट और भूस्खलन: पीएम ने जताया शोक, बोले – प्रभावितों के लिए प्रार्थना जारी, 4 की मौत

उत्तराखंड बादल फट और भूस्खलन: पीएम ने जताया शोक, बोले – प्रभावितों के लिए प्रार्थना जारी, 4 की मौत

5 अगस्त 2025 को उत्तरकाशी जिले के धराली गाँव में एक अचानक बादल फटने से भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की भारी तबाही हुई, जिससे कम से कम 4 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग लापता माने जा रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने होटल, घर और ढेरों आश्रय स्थल पूरी तरह बहा दिए। स्थानीय निवासियों के अनुसार लगभग 10–12 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

प्राथमिक बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। SDRF, NDRF, भारतीय सेना की Ibex ब्रिगेड, ITBP और स्थानीय प्रशासन मिलकर प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही हैं। भारी बारिश और टूटे सड़कों की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आ रही है। अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी करते हुए IMD की ओर से 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर व्यक्त कर कहा: “धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। सभी पीड़ितों की कुशलता की प्रार्थना करता हूँ। मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्थिति की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत एवं बचाव टीमें हरसंभव प्रयास कर रही हैं। किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”

https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Video-2025-08-05-at-16.24.00_d5821a64.mp4
Exit mobile version