नेतन्याहू का एलान: “इज़रायल पूरे ग़ज़ा पर करेगा पूर्ण नियंत्रण”

इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ताज़ा बयान में कहा है कि “इज़रायल ग़ज़ा पट्टी के हर हिस्से पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित करेगा।” सोमवार, 19 मई 2025 को कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि 2024 के युद्धविराम के बावजूद हमास और संबद्ध चरमपंथी गुटों की शेष सैन्य क्षमता को नष्ट करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

नेतन्याहू ने आरोप लगाया कि हमास अब भी सुरंग-नेटवर्क और रॉकेट भंडार के सहारे इज़रायली नागरिकों के लिए ख़तरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, “ग़ज़ा की सुरक्षा जिम्मेदारी हमारे हाथ में रहेगी—यही लंबे-अवधि की शांति का आधार है।” इस बयान से दो-राष्ट्र समाधान की संभावनाओं पर फिर सवाल उठे हैं, क्योंकि फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ने इसे “स्थायी कब्ज़े की घोषणा” बताया है।

अमेरिका ने नेतन्याहू की टिप्पणी पर चिंता जताते हुए कहा कि क्षेत्र की स्थिरता को बनाए रखने के लिए ग़ज़ा पर अंतरराष्ट्रीय समझौते ज़रूरी हैं। वहीं मिस्र और कतर ने पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए मानवीय गलियारा खुला रखने की अपील दोहराई है।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles