ताजा हलचल

केरल के पालक्कड़ में निपाह मरीज की हालत नाज़ुक, 100 से ज्यादा लोगों की पहचान, सतर्कता बढ़ाई गई

केरल के पालक्कड़ में निपाह मरीज की हालत नाज़ुक, 100 से ज्यादा लोगों की पहचान, सतर्कता बढ़ाई गई

केरल की पालक्कड़ में निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है, स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि प्राथमिक संपर्क सूची में 100 से अधिक नाम दर्ज हैं। इस मरीज का इलाज कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के निपाह आइसोलेशन यूनिट में वेंटिलेटर सपोर्ट पर जारी है ।

राज्य सरकार ने नाबालिग मरीज की यात्रा का विस्तृत रूट मैप जारी किया है, और तीन जिलों—मलप्पुरम में 228, पालक्कड़ में 110, तथा कोझिकोड में 87 लोगों—को निगरानी में रखा गया है, कुल संपर्क सूची में 425 नाम शामिल हैं। इनमें से 12 मरीज मलप्पुरम में आईसीयू में हैं, जबकि पालक्कड़ में 4 लोग आईसोलेट में रखे गए हैं।

सरकार ने मलप्पुरम के 20 वार्ड्स और पालक्कड़ के निपाह प्रभावित इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर, बुखार निगरानी मजबूत कर, और मानसिक स्वास्थ्य सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं । साथ ही मोबाइल लैब, कंट्रोल रूम और तेज ट्रेसिंग टीमों की तैनाती कर बचाव तैयारियां पूरी की जा रही हैं ।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जनता से सतर्क रहने, मास्क पहनने और किसी भी फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है ।

Exit mobile version