एक नज़र इधर भी

करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग, लिफ्ट में मिला युवक का शव — मॉल में मची अफरातफरी

करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग, लिफ्ट में मिला युवक का शव — मॉल में मची अफरातफरी

नई दिल्ली, 5 जुलाई 2025 — दिल्ली के करोल बाग स्थित चार मंजिला विशाल मेगा मार्ट के दूसरे (विरोधाभासी स्रोतों के अनुसार पहले) मंजिल पर शुक्रवार शाम करीब 6:44 बजे अचानक तेज शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई । तुरंत दमकल विभाग को सूचना मिली, जिसके बाद कुल 13–15 फायर टेंडर और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचकर अग्निशमन अभियान चलाए ।

राहत और बचाव अभियान के दौरान, एक कर्मचारी—25 वर्षीय कुमार धीरेंद्र प्रताप सिंह—लिफ्ट में फंसे पाए गए और बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिए गए । प्रारंभिक जांच में लिफ्ट के अंदर फंसने और धुएं के कारण दम घुटने की आशंका जताई जा रही है । पुलिस ने करोल बाग थाना में लापरवाही से हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

आग पर लगभग 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, मगर लाखों रुपए का माल राख हो गया। करोल बाग पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रतिक्रिया टीम घटनास्थल पर तैनात हैं, और फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ भवन के सुरक्षा मानकों का भी मूल्यांकन जारी है ।

प्रशासन का कहना है कि घटना ने एक बार फिर दिल्ली के व्यस्त मॉल और शोरूम में फायर सेफ्टी व आपदा प्रबंधन की तैयारियों पर सवाल उठा दिए हैं। जांच अधिकारी भवन में रखे ज्वलनशील माल, निकास मार्गों की स्थिति, लिफ्ट की वेंटिलेशन व्यवस्था और जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर रहे हैं।

Exit mobile version