मणिपुर में सेना और असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई: 10 उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मणिपुर के इम्फाल पूर्व और पश्चिम, कांगपोकपी, बिश्नुपुर, तेज़केंपनल तथा तेगनोउपाल में 7 से 14 जुलाई के बीच भारतीय सेना और असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस, CRPF, BSF व ITBP के साथ इंटेलिजेंस आधारित संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न प्रतिबंधित संगठन के कुल 10 आतंकी काडर्स को गिरफ्तार किया गया और 35 हथियार, 11 IED, ग्रेनेड, गोला-बारूद तथा युद्ध सामग्री जब्त की गई ।

कांगपोकपी में बड़ी मात्रा में 18 हथियार (5.56 mm INSAS, .303, बोल्ट-एक्शन, इम्प्रोवाइज्ड मोर्टार) बरामद हुए, तो बिश्नुपुर के जंगलों में मिलीं AK-56, .303, डबल-बैरल राइफल सहित अन्य शक्तिशाली बंदूकें। तेगनोउपाल में दो डबल-बैरल और एक सिंगल-बैरल बंदूक, ग्रेनेड और गोला-बारूद मिला । इम्फाल पूर्व, पश्चिम सहित अन्य इलाकों में और हथियार व विस्फोटक बैकअप के साथ दो अतिरिक्त बंदूकें भी जब्त की गई ।

इस अभियान में शामिल Spear Corps, CRPF, BSF, ITBP सहित सभी बलों का समन्वय उल्लेखनीय रहा। सेना का कहना है कि यह कार्रवाई मणिपुर में शांति बहाली और आतंकवादी क्षमताओं को कमजोर करने की दिशा में निर्णायक कदम है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles