Home क्राइम अरुणाचल प्रदेश: सियांग में सेना का हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ दुर्घटनाग्रस्त

अरुणाचल प्रदेश: सियांग में सेना का हेलिकॉप्टर ‘रुद्र’ दुर्घटनाग्रस्त

0

अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. सेना का एक हेलिकॉप्टर रुद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बता दें कि जहां यह घटना हुई है, वह जगह तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास स्थित है. साथ ही दुर्घटनास्थल सड़क से जुड़ा हुआ भी नहीं है.

गौरतलब है कि बीती 05 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर भेजी गई है. हेलिकॉप्टर एचएएल रुद्र के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद खोज और बचाव अभियान जारी है.

आपको बता दें कि रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है. यह ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) का हथियार प्रणाली एकीकृत (WSI) Mk-IV संस्करण है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version