Home उत्‍तराखंड माणा के ‘सरस मेले’ में शामिल हुए पीएम मोदी

माणा के ‘सरस मेले’ में शामिल हुए पीएम मोदी

0

चमोली| शुक्रवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह शुक्रवार सुबह 8:20 बजे के करीब केदारनाथ धाम पहुंचे. बद्रीनाथ धाम में पूजा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी चीन सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा के लिए रवाना हुए.

माणा में वह सरस मेले में शामिल हुए. जहां उन्होंने लोकल उत्पाद के साथ-साथ स्थानीय संभावनाओं का भी जायजा लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्रधानमंत्री अपने खास अंदाज में मेले में दुकान लगाने वालों से बात कर रहे हैं. पीएम का यह वीडियो एएनआई ने ट्विटर पर शेयर किया है.

वीडियो में प्रधानमंत्री मेले में लगी दुकानों पर उत्पादों के बारे में जानकारी ले रहे हैं. इससे पहले लोगों ने पीएम का स्वागत रम्माण और पौणा नृत्य के साथ किया. प्रधानमंत्री को देखकर लोग काफी उत्साह में दिखे. मालूम हो कि महिलाओं ने प्रधानमंत्री से पूछने के लिए कुछ सवाल भी तैयार किये थे. गांव के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहले से ही खास तैयारियों में जुटे थे.

गौरतलब है कि सरस्वती नदी के किनारे बसा माणा गांव अपनी सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ कई अन्य कारणों से अलग पहचान रखता है. यहां भोटिया जनजाति के करीब 150 परिवार निवास करते हैं.

समुद्रतल से 10227 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस गांव की महिलाएं ऊन का लव्वा (ऊन की धोती) और अंगुड़ी (ऊन का ब्लाउज) पहनती हैं और हर वक्त अपने सिर को कपड़े से ढक कर रखती हैं. किसी भी सामूहिक आयोजन में महिलाएं और पुरुष समूह में पौणा व झुमेलो नृत्य करते हैं.

इसके साथ ही अपने दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने पहले ‘सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम’ योजना की समीक्षा की और 2 सड़क, 2 रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास​ किया. साथ ही वह पहली बार बद्रीनाथ में रात्रि विश्राम करेंगे और कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version