प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 देशों की आठ दिन लंबी यात्रा के तीसरे पड़ाव पर अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स पहुंचे हैं। यह 5–6 जुलाई तक दो दिवसीय द्विपक्षीय दौरा है और 57 वर्षों में किसी भारतीय पीएम की पहली औपचारिक यात्रा है — पिछली बार 1968 में इंदिरा गांधी गई थीं।
ब्यूनस आयर्स के एज़िएज़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर एवं सांस्कृतिक स्वागत मिला, और उन्होंने भारतीय समुदाय से “मोदी‑मोदी” के नारे सुनकर कहा कि “दूरी से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता, सांस्कृतिक जुड़ाव कभी कम नहीं होता”। मोदी ने अपने X (Twitter) पोस्ट में लिखा: “द्विपक्षीय यात्रा के लिए ब्यूनस आयर्स पहुंचा हूँ… राष्ट्रपति मिलेई से मिलने और विस्तृत बातचीत को लेकर उत्साहित हूँ।”
इस दौरे में प्रधानमंत्री जनरल जोस डे सैन मार्टिन की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, और राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के साथ रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, नवीकरणीय ऊर्जा, व्यापार‑निवेश, फार्मा और आईटी समेत अनेक रणनीतिक क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। मोदी का यह दौरा ‘ग्लोबल साउथ’ देशों के साथ भारत की बढ़ती साझेदारी का प्रतीक है। यात्रा के बाद वे ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में जाएंगे, और अंतिम पड़ाव नामीबिया होगा।