ताजा हलचल

मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर: कल तक रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर: कल तक रेड अलर्ट, स्कूल-कॉलेज बंद

मुंबई में आज (18 अगस्त 2025) भारी बारिश के चलते मौसम की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शहर में रेड अलर्ट जारी किया है, जो अगले कुछ घंटों तक प्रभावी रहेगा, जबकि आस-पास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है । बृहन्मुंबई महानगर निगम (BMC) ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दोपहर की पाली (ऑफ्टरनून शिफ्ट) के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया ।

शहर में विशेषकर पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे, अंधेरी सबवे, लोकहंड़वाला परिसर जैसी जगहों पर जलभराव हुआ है, जिससे यातायात ठप हो गया है और कई यात्री फंसे रहे । स्थानीय ट्रेनें 15-20 मिनट की देरी से चल रही हैं, जिससे रोजमर्रा के यात्री प्रभावित हुए हैं।

वहीँ एयरलाइनों ने भी यात्रियों को सावधान करने वाले एडवाइजरी जारी किए हैं, क्योंकि इनके अनुसार उड़ानों में देरी или रद्दीकरण की संभावना बनी हुई है । प्रशासन और आपात सेवाएं सतर्क हैं और नागरिकों से अपील की गई है कि केवल अत्यावश्यक स्थितियों में ही घरों से बाहर निकलें।

Exit mobile version