बस्तर में नक्सलियों का कहर: शिक्षक का अपहरण कर हत्या, इस साल की 9वीं संगठित वारदात

बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार शाम ‘शिक्षादूत’ कल्लू ताती (25) का अपहरण कर हत्या कर दी। घटना लेंद्रा गांव से लौटते समय हुई जिसके बाद अगले दिन गांववालों को उनका शव मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह हमला शिक्षकों को पुलिस मुखबिरी का शक होने के कारण किया गया हो सकता है ।

यह इस साल नक्सलियों की शिकार बनी नौवीं शिक्षादूत हत्या का मामला है — जिसमें बीजापुर में पांच और सुकमा में चार शिक्षादूतों की जान गई है। वर्ष के पहले छह महीनों में ही कई शिक्षकों पर हमले हो चुके हैं, जो कि क्षेत्र में शिक्षा बहाली की कोशिशों को बाधित कर रहे हैं ।

इन हमलों ने नक्सल प्रभावित इलाकों में दीर्घकाल से बंद पड़े स्कूलों के पुनः संचालन की दिशा में जारी प्रयासों का महत्व और खतरे दोनों को उजागर कर दिया है। ऐसे क्षेत्रीय शिक्षकों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की तत्काल आवश्यकता महसूस की जा रही है।

मुख्य समाचार

Topics

More

    Related Articles