अब उत्‍तराखंड के रानीखेत में Love Jihad की ‘आग’, घेरी हेयर ड्रेसर की दुकान; पुलिस की तत्परता से टला बवंडर

द्वाराहाट की ग्रामीण महिला को प्रलोभन देकर उसे भगाने और धर्म परिवर्तन कराने के मामले में हिंदूवादी संगठन भड़क उठे है। बता दे कोतवाली में सीओ व कोतवाल से मिलने के बाद संगठन से जुड़े युवा कचहरी लाइन स्थित सीढ़ी बाजार जा धमके। वही आरोपित हेयर ड्रेसर की दुकान का घेराव कर प्रदर्शन किया और वहीं धरने पर बैठ गए। साथ ही नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पर्यटन नगरी में लव जिहाद किसी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

और कहा कि सुनियोजित तरीके से शहर का माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। बाद में जुलूस की शक्ल में गांधी चौक पहुंचे युवाओं ने सांकेतिक धरना दिया। कथित लव जिहाद प्रकरण पर हिंदूवादी संगठनों के लोग रविवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने सीओ तिलकराम वर्मा व कोतवाल हेमचंद्र पंत से वार्ता की। घटना को निंदनीय बताते हुए पुलिस की त्वरित कार्रवाई को सराहनीय बताया। साथ ही आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के युवक का ग्रामीण महिला को बहला फुसला कर भगा ले जाना धर्मांतरण की साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने रानीखेत नगर के साथ ही ताड़ीखेत व गनियाद्योली क्षेत्र में रहने वाले संदिग्ध लोगों का नियमित सत्यापन कराने की भी पुरजोर मांग उठाई। बाद में संगठनों के लोग नारेबाजी करते हुए कचहरी लाइन पहुंचे। सीढ़ी बाजार स्थित आरोपित मो. चांद के सैलून के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। फिर प्रदर्शनकारी गांधी चौक पहुंचे। संक्षिप्त सभा व सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष पावस जोशी, पूर्व सैनिक दिगंबर मनराल, विहिप के राजेंद्र अधिकारी, प्रधान तौड़ा मंजीत भगत, तरुण जोशी, मनोज जोशी, दर्शन बिष्ट, सूरज आदि मौजूद रहे।

मुख्य समाचार

विदेश नीति की विफलता या कूटनीतिक चूक? ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी को घेरा तृणमूल ने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस से...

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- वह देश की जनता का कर रहे अपमान

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट...

Topics

More

    धराली आपदा में राहत की बड़ी सफलता: सेना-NDRF ने बचाए 274 ज़िंदगियां

    उत्तराखंड के धराली और हर्षिल क्षेत्र में आई भीषण...

    Related Articles