विपक्ष का हल्ला बोल: महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतर कर कांग्रेस का देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन आज से

आज कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतर कर हल्ला बोलने जा रही है. कांग्रेस देश भर में ‘महंगाई मुक्त भारत’ के लिए 7 दिन तक अभियान शुरू करेगी. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों और महंगाई के खिलाफ दिल्ली के विजय चौक राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता सड़क पर उतरेंगे. बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की ओर से तीन चरणों में देशभर में ‘महंगाई मुक्त भारत अभियान’ के तहत विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

अभियान तीन चरणों में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि पहला चरण 31 मार्च को सुबह 11 बजे शुरू होगा. दूसरा चरण 2 से 4 अप्रैल और अंतिम चरण 7 अप्रैल तक चलेगा. उत्तराखंड में भी जिला, विधानसभा और ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि पिछले पेट्रोल-डीजल के दाम गुरुवार को 10 दिन में 9वीं बार बढ़े. आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

इससे पहले बुधवार को भी 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी. पिछले 10 दिन के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक 6.40-6.40 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं. इससे सरकार की तरफ से नवंबर में दिवाली के मौके पर दिया गया पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का लाभ भी खत्म हो गया है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं. तब से 9वीं बार कीमतों में इजाफा किया गया है.

मुख्य समाचार

देहरादून: मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने लिया केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून| शनिवार को मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने केदारनाथ...

“कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

विज्ञापन

Topics

More

    “कोई भारत को छेड़ेगा तो छोड़ा नहीं जाएगा”: सीएम योगी का पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा बयान

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के...

    Related Articles