स्वर्ण मंदिर पर पाक ड्रोन हमला नाकाम: भारतीय वायु-रक्षा ने पलभर में ध्वस्त किया प्रतिशोधी वार

भारतीय सेना के अनुसार “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर 8 मई 2025 को किये गये ज़बरदस्त प्रहार के बाद बौखलाये पाकिस्तानी बलों ने अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को ड्रोन-मिसाइल हमले से निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। भारतीय वायु प्रतिरक्षा प्रणाली—आकाश मिसाइल, एल-70 गन और स्वदेशी राडार—ने सभी आतंकी प्रक्षेपास्त्रों व ड्रोन को हवा में ही मार गिराया, जिससे पवित्र गुरुद्वारे सहित घनी आबादी वाले क्षेत्र को बड़ा नुकसान होने से बच गया।

सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल ए.के. त्रिपाठी ने बताया कि पाकिस्तानी सैन्य इकाइयाँ “प्रतिशोध” की योजना से स्वर्ण मंदिर, रिहायशी कॉलोनियों व सामुदायिक स्थलों को निशाना बना रही थीं, पर भारतीय त्वरित जवाब ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। अमृतसर के आसमान में सक्रिय सैकड़ों स्वयंसेवकों व गुरुद्वारा प्रबंधन ने भी सायरन बजाकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया।

प्रवक्ता ने कहा कि इस विफल आक्रमण से स्पष्ट है कि पाकिस्तान आतंकी ढाँचों पर भारत की कार्रवाई का विरोध धार्मिक स्थलों पर हमलों से कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे कृत्य दोहराए गए तो भारत और भी कठोर प्रतिघात करेगा। meanwhile सरकार ने गुरुद्वारों व अन्य आस्था-स्थलों की सुरक्षा के लिए सीमा क्षेत्रों में अतिरिक्त वायु-रक्षा बैटरी तथा एनएसजी कमांडो तैनात करने का निर्णय लिया है।

मुख्य समाचार

एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, एजीआर में नहीं मिली राहत

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल,...

विज्ञापन

Topics

More

    एयरटेल, वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, एजीआर में नहीं मिली राहत

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को टेलीकॉम कंपनियों भारती एयरटेल,...

    Nvidia का ताइवान में पहला AI सुपरकंप्यूटर बनाने का बड़ा एलान

    Nvidia ने ताइवान में पहला 'AI सुपरकंप्यूटर' स्थापित करने...

    Related Articles