लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर दी गयी प्रभावशाली भाषण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि शाह के भाषण ने “कायर आतंकवादियों” की निष्क्रियता समाप्त करने में सुरक्षा बलों की भूमिका को विशेष रूप से उजागर किया। पीएम ने इसे संसद में एक “remarkable speech” बताया, जिसमें दोनों अभियानों की रणनीति, सफलता और राष्ट्र सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की जानकारी शामिल थी।
ऑपरेशन महादेव के दौरान कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों—सुलेमान, अफग़ानी और जिब्रान—को सुरक्षा बलों ने जमकर कार्रवाई करते हुए मार गिराया। इनमें से सुलेमान ही वह मास्टरमाइंड था जिसने पांलगम में 26 भावी नागरिकों की हत्या करवाई थी। अमित शाह ने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया गया, बिना किसी पाकिस्तानी नागरिक को क्षति पहुंचाए ।
यह भाषण संसद में जारी ऑपरेशन सिंदूर पर चल रहे बहस के दौरान आया, जिसमें गृह मंत्री ने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के विषय में किसी भी तरह की नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।