Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी, पहले...

उत्तराखंड को आज वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे पीएम मोदी, पहले दिन मुफ्त रहेगा सफर

0

आज गुरुवार को उत्तराखंड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। बता दे वे आज देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वही आज गुरुवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वर्चुअल माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

साथ ही दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे, जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में जुड़ेंगे। वही गुरुवार को होने वाले उद्घाटन के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार दोपहर एक बजे दिल्ली आनंद विहार से देहरादून के लिए रवाना हुई और शाम 5:25 बजे देहरादून पहुंची।

दिल्ली आनंद विहार से देहरादून आने वाली गाड़ी का नंबर 20457 रहेगा, जबकि देहरादून से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली गाड़ी का नंबर 20458 रहेगा। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर वंदे भारत एक्सप्रेस शेष सभी छह दिन संचालित होगी।

दून रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए फूलों से सजाया गया। वही वंदे भारत प्लेटफार्म नंबर-दो से दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए रवाना होगी। सुरक्षा को लेकर रेलवे पुलिस बल एवं जीआरपी को तैनात किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी से आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रहेगी। जिससे किसी भी तरह की कोई चूक न रहे। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर बड़ी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version