विश्व पर्यावरण दिवस पर PM मोदी ने बड़ा बयान, कहा- भारत स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा अगर भारत टेलिकॉम नेटवर्क का 4G और 5G तक विस्तार किया है तो अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया है।

साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- ‘इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक से निजात पाना है। पूरी दुनिया आज इस विषय पर बात कर रही है लेकिन भारत इस पर पिछले चार-पांच वर्षों से काम कर रहा है।’

पीएम मोदी ने कहा- ‘साल 2018 में भारत प्लास्टिक से निजात पाने के लिए दो स्तरों पर काम करना शुरू किया था। जहां एक तरफ हमने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद किया है तो वहीं दूसरी तरफ हमने प्लास्टिक के अपशिष्ट से दोबारा सामान बनाने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया।’

साथ ही भारत अपने विकास के लिए किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ‘जहां एक तरफ हमने गरीबों को मदद मुहैया कराई है तो वहीं दूसरी तरफ भविष्य में ईंधन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी बड़े कदम उठाए हैं।’ पिछले नौ सालों में भारत ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया है।

मुख्य समाचार

शशि थरूर का पलटवार: ट्रंप के 50% टैरिफ के जवाब में भारत भी लगाए समान शुल्क

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

ऑपरेशन अखल: कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ जारी, 9 जवान घायल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल क्षेत्र में सुरक्षा...

Topics

More

    शशि थरूर का पलटवार: ट्रंप के 50% टैरिफ के जवाब में भारत भी लगाए समान शुल्क

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप...

    Related Articles