31 साल पुराने मामले में आया फैसला, मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है. दरअसल आज बहुचर्चित अवधेश राय हत्याकांड पर वाराणसी एमपी/एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाया है.

सुबह से ही सभी की नजर कोर्ट के फैसले पर टिकी थी. बता दें कि कांग्रेसी नेता अवधेश राय की हत्या 3 अगस्त 1991 में की गई थी, जिसका आरोप बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गो पर लगा था.

अवधेश राय पूर्व मंत्री व पिंडरा के कई बार विधायक रहे और अब कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई हैं. तीन अगस्त 1991 को वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता अवधेश राय अपने भाई अजय राय के साथ घर के बाहर खड़े थे. सुबह का वक्त था. एक वैन से आए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी.

अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. घटना से पूरा पूर्वांचल सहम उठा था. पूर्व विधायक अजय राय ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य आरोपी बनाया. साथ में भीम सिंह, कमलेश सिंह व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम और राकेश न्यायिक का भी नाम रहा. इनमें से कमलेश व अब्दुल कलाम की मौत हो चुकी है.

मुख्य समाचार

देहरादून: सीएम धामी ने किया ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत विभिन्न दुकानों का भ्रमण

देहरादून| मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर,...

सिर्फ H-1B नहीं: आश्रित और छात्र वीज़ा में गिरावट से भारत को बड़ा झटका

अमेरिका द्वारा दिए जाने वाले आश्रित (dependent) और छात्र...

Topics

More

    सिर्फ H-1B नहीं: आश्रित और छात्र वीज़ा में गिरावट से भारत को बड़ा झटका

    अमेरिका द्वारा दिए जाने वाले आश्रित (dependent) और छात्र...

    Related Articles