ताजा हलचल

अमेरिका शुल्क विवाद के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक, 7 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

अमेरिका शुल्क विवाद के बीच पीएम मोदी की अहम बैठक, 7 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6:30 बजे आर्थिक मामलों की समिति (EAC) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में सात केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक का आयोजन अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% तक के शुल्क लगाने के बाद हो रहा है, जिससे दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ा है।

इस बैठक में भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव, व्यापारिक रणनीतियों में बदलाव और आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर चर्चा की संभावना है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में ‘दाम कम, दम ज्यादा’ का नारा देते हुए घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देने की बात की थी।

अमेरिका द्वारा शुल्क बढ़ाने के बाद भारत ने इसे ‘अन्यायपूर्ण’ और ‘अस्वीकार्य’ बताया है। प्रधानमंत्री मोदी की आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की संभावना भी जताई जा रही है, ताकि व्यापारिक विवादों का समाधान निकाला जा सके।

Exit mobile version