Home ताजा हलचल पंजाब में तेज बरसात के कारण प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली रद्द

पंजाब में तेज बरसात के कारण प्रधानमंत्री की फिरोजपुर रैली रद्द

0

तेज बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है. आज पीएम मोदी फिरोजपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए पंजाब पहुंचे थे. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम यहां 42,750 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले थे, जिसमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और पीजीआईएमईआर (PGIMER) सैटेलाइट केंद्र शामिल है.

बुधवार की सुबह पीएम मोदी विमान से बठिंडा में उतरे और इसके बाद भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित जिले की ओर रवाना हुए. पीएम मोदी आज दो साल बाद और कृषि कानूनों की वापसी के बाद पहली बार पंजाब पहुंचे थे.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. गृह मंत्रालय के अनुसार, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. पीएम 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे. पीएम की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version