Home ताजा हलचल फिलहाल किए स्थगित: कोरोना के बढ़ते मामले और खराब मौसम ने पार्टियों...

फिलहाल किए स्थगित: कोरोना के बढ़ते मामले और खराब मौसम ने पार्टियों के चुनाव अभियान पर लगाई रोक

0

दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में दो दिनों से जारी खराब मौसम की वजह से राजनीतिक दलों के चुनाव अभियान पर ब्रेक लगा दिया है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के बीच पूरे राज्य में ठंड बढ़ा दी है. राजधानी देहरादून में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.

ऐसे ही उत्तर प्रदेश में गलन और तेज ठंडी हवाओं की वजह से भाजपा और कांग्रेस को अपने चुनाव प्रचार फिलहाल स्थगित करने पड़े हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और खराब मौसम की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ की ग्रेटर नोएडा में कल होने वाली रैली कैंसल हो गई है. वहीं कांग्रेस ने फिलहाल अपनी आगामी सभी बड़ी रैलियां और कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन को स्थगित कर दिया है. नोएडा, वाराणसी सहित प्रदेश में 7 से 8 जगहों पर आगामी दिनों में मैराथन का आयोजन होना था.

वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मंगलवार को खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट के जरिए देने के बाद यूपी में आम आदमी पार्टी के ज्यादातर वह नेता होम आइसोलेट हो गए हैं, जो रविवार को केजरीवाल के संपर्क में रहे थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को लखनऊ में थे और यहां स्मृति उपवन में उन्होंने बड़ी रैली की थी. उसके बाद देहरादून में एक जनसभा की थी.

वहीं कांग्रेस ने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा पर नारी सशक्तिकरण के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के नारे ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी मानसिकता बदलने की नसीहत दी. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने सोमवार को लखनऊ में ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ जैसे सशक्त नारे और उत्तर प्रदेश की महिलाओं की आवाज का उपहास उड़ाया. कोरोना महामारी देश में बढ़ने पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर पीएम मोदी और सीएम योगी की चुनावी रैलियों पर रोक लगाने की अपील की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version