Home उत्‍तराखंड प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा: नए साल से पहले पीएम मोदी करेंगे कुमाऊं...

प्रधानमंत्री का उत्तराखंड दौरा: नए साल से पहले पीएम मोदी करेंगे कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास- मुख्यमंत्री धामी

0
फोटो साभार: अमर उजाला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट पहुंचे. जहाँ उन्होंने आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हल्द्वानी दौरे की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ‘मैनें पीएम मोदी से आग्रह किया था कि ऋषिकेश की तरह ही कुमाऊं मंडल के लिए भी एम्स होना चाहिए. मेरी आग्रह काे स्वीकार करते हुए उन्होंने सहमति दी और अब 30 दिसंबर को हल्द्वानी आगमन पर कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे.’

आज धामी ने जीआईसी गंगोलीहाट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़कों के डामरीकरण सुधारीकरण का लोकार्पण और जीआईसी कांडा किरोली में अतिरिक्त कक्ष, नगर पंचायत बेरीनाग का भवन, जीआईसी दसाईथल में अतिरिक्त कक्ष का शिलान्यास किया.

इसके अलावा धामी अपने 37 मिनट के संबोधन में मुख्यमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी, अयोध्या, मथुरा, बदरीनाथ और केदारनाथ आदि मंदिरों का निर्माण व पुनर्निर्माण किया जा रहा है. देश में 70 साल तक राज करने वाली पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक का हिसाब मांग कर सेना का अपमान करती रही है. भारतीय सेना आजादी से लगातार मजबूत थी, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में अच्छा नेतृत्व नहीं मिलने के कारण हमें चीन और पाकिस्तान आंख दिखाते रहे. केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद किसी भी पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं हुई कि वह भारत की तरफ आंख उठा कर देखे.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version