Home उत्‍तराखंड ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देख अब उत्तराखंड सरकार ने भी की...

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देख अब उत्तराखंड सरकार ने भी की नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा, आज से होगा लागू

0

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने भी आज से राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी है. यह कर्फ्यू रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक आग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा. 

उत्तराखंड में रात्रि कर्फ्यू के दौरान समस्त स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे संचालित होंगी. इसके अलावा ये सेवाएं भी 24 घंटे संचालित रहेगी.

-तेल और गैस क्षेत्र, जिसमें उत्पादों का उत्पादन, परिवहन, वितरण, भंडारण और फुटकर बिक्री.

-पेट्रोल पंप, एलपीजी, पेट्रोलियम और गैस खुदरा और भंडारण आउटलेट.

-बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण सेवाएं.

-डाक सेवाएं, दूरसंचार, इंटरनेट सेवा, प्रसारण और केबल सेवाएं.

-कोल्ड स्टोरेज और वेयर हाउसिंग सेवा.

-सार्वजनिक परिवहन का राज्य के अंदर और बाहरी राज्यों से एसओपी के अधीन आवागमन जारी रहेगा.

बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में भी आज से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के रात्रि कर्फ्यू लागू है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी रात्रि कर्फ्यू प्रभावी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version