यूपी में फिर सियासत गर्म, सपा के एमएलसी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापे शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले छापेमारी से भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापे के बाद अब समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य एमएलसी के यहां जीएसटी कलेक्शन और इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी शुरू हो गई है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कन्नौज निवासी कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की. पुष्पराज जैन के आवास और आफिस पर छापे मारे जा रहे हैं. जैन का इत्र, पेट्रोल पंप और कोल्ड स्टोरेज का व्यवसाय है, वो कन्नौज के बड़े कारोबारी हैं.

बताया जा रहा है कि पुष्पराज जैन के यूपी के कन्नौज, कानपुर, लखनऊ, आगरा और मुंबई में करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें कि पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी से विधान परिषद सदस्य भी हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों विधानसभा चुनाव में एक खास समुदाय के वोटों को लक्ष्य करते हुए सपा ने 22 किस्म की प्राकृतिक सुगंधों को मिलाकर ‘समाजवादी इत्र’ लॉन्च किया था और दावा किया था कि इसकी खुशबू से नफरत की राजनीति समाप्त होगी.

इस इत्र को पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन ने ही तैयार कराया था. अभी उत्तर प्रदेश कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी के बाद सियासत अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि आज एक बार फिर इनकम टैक्स विभाग ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन पम्मी के कन्नौज घर और दफ्तर पर छापेमारी कार्रवाई की है. पिछले दिनों आयकर विभाग की पीयूष जैन के यहां हुई छापेमारी के बाद 200 करोड़ नोट नगद बरामद हुए थे.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles