Home ताजा हलचल कानपूर दौरे पर प्रधानमंत्री: आज मोदी ने उत्तर प्रदेश को दी एक...

कानपूर दौरे पर प्रधानमंत्री: आज मोदी ने उत्तर प्रदेश को दी एक और सौगात, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का किया उद्घाटन

0

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के दौरे पर हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पहले मोदी कई बार यूपी का दौरा कर चुके हैं. आज मोदी ने अपने कानपूर दौरे के दौरान मेट्रो रेल परियोजना के पूर्ण खंड का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौज़ूद रहे.

इससे पहले पीएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT-Kanpur) के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. इसके बाद पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो रेल परियोजना प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इसके बाद वह कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के लिए पहुंचे. इसके अलावा कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे.

बता दें कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का पूरा 9 किमी लंबा खंड आईआईटी कानपुर से मोती झील तक फैला हुआ है. हालांकि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किमी है और इसे 11,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बनाया जा रहा है. इसमें 9 मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें आईआईटी कानपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी रावतपुर रेलवे स्टेशन कल्याणपुर रेलवे स्टेशन, गुरुदेव चौराहा, लाला लाजपत राय हॉस्पिटल, एसपीएम हॉस्पिटल, गीता नगर, मोती झील शामिल हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version