Home ताजा हलचल उत्तराँचल टुडे विशेष: इन्हें मिला था कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता करने का...

उत्तराँचल टुडे विशेष: इन्हें मिला था कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता करने का पहला मौका, जानिए पार्टी के बारे में सब कुछ

0

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थापना आज यानि 28 दिसंबर के दिन हुई थी. पार्टी आज अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है.

पार्टी की अध्यक्षता करने का पहला मौका कलकत्ता हाईकोर्ट के बैरिस्टर व्योमेश चन्द्र बनर्जी को मिला. यह बात और है कि इस पार्टी की नींव किसी भारतीय ने न रखकर एक रिटायर्ड अंग्रेज ऑफिसर ने रखी थी. कांग्रेस पार्टी के जन्मदाता रिटायर्ड अंग्रेज अफसर एओ ह्यूम (एलन आक्टेवियन ह्यूम) थे.

कहा यह भी जाता है कि तत्कालीन वायसराय लार्ड डफरिन ने पार्टी की स्थापना का समर्थन किया था. इस अंग्रेज आफिसर एओ ह्यूम को पार्टी के गठन के कई सालों बाद तक भी पार्टी के संस्थापक के नाम से वंचित रहना पड़ा.

1912 में उनकी मृत्यु के पश्चात कांग्रेस ने यह घोषित किया कि एओ ह्यूम ही इस पार्टी के संस्थापक हैं. बता दें कि कांग्रेस पार्टी के पहले अध्यक्ष डब्ल्यू सी बनर्जी बने.

आजादी से पहले और बाद कांग्रेस पार्टी का पूरे देश में एकछत्र राज था. लेकिन 70 के दशक के बाद भारतीय राजनीति में राजनीति पार्टियों के उदय होने के बाद कांग्रेस का सियासी ग्राफ धीरे-धीरे कम होने लगा. बता दें कि कांग्रेस पार्टी अब तक देश को 6 प्रधानमंत्री दे चुकी है.

इनमें 1947 से 1964 जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री के पद पर रहे. साल 1964 से 1966 तक लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री पद पर रहे।. इंदिरा गांधी साल 1966 से 1977, फिर 1980 से 1984 तक प्रधानमंत्री पद पर रहीं. इनके बाद साल 1984 से 1989 तक राजीव गांधी प्रधानमंत्री पद पर रहे.

पीवी नरसिम्हा राव साल 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे और आखिर में मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. साल 2014 और 19 में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता पर काबिज होने के लिए कांग्रेस पार्टी को सफलता नहीं मिल सकी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version