अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर हमले के बाद उठ रहे सवाल

अवैध खनन का ट्रैक्टर रोकने गए सिपाही पर हमले की घटना के बाद तमाम सवाल भी उठ रहे हैं। सिपाही सैर पर निकला था लेकिन घटनास्थल पर उसकी कार भी मौजूद थी। सिपाही थाने में ही रहता है। ऐसे में वह कार लेने पहले थाने आया होगा।
बता दें कि कैंट पुलिस के अनुसार सिपाही रोज सैर पर जाता है। इसके बाद वह टपकेश्वर मंदिर भी जाता है। रविवार को जब वह सैर पर निकला तो उसे अवैध खनन की सूचना मिली तो वह सीधे वहीं चला गया।
हालांकि घटनास्थल थाने से पांच किलोमीटर दूर है। जाहिर है जब सूचना खनन से लदे ट्रैक्टर की थी तो आरोपी के भागने की भी संभावना थी। ऐसे में सिपाही को जल्द से जल्द वहां पर पहुंचना था।
इसके लिए वह कार से निकला। यदि वह कार से निकला तो सैर पर कैसे जा सकता है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में हर दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। यदि कोई और मामला निकला तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य समाचार

IPL 2025 MI Vs RR: मुंबई पहुंची प्वाइंट्स के टेबल टॉप पर, राजस्थान प्लेऑफ से बाहर

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles