कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी यशवंत पुराण कुमार के परिवार से मुलाकात की। कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी पत्नी, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया है कि कुमार को जातिवाद और मानसिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की।
कुमार के द्वारा छोड़ी गई आठ पृष्ठों की “अंतिम चिट्ठी” में उन्होंने हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन एसपी नरेन्द्र बिजारनिया पर उत्पीड़न और जातिवाद के आरोप लगाए हैं। इसके बाद, हरियाणा सरकार ने शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेज दिया है।
राहुल गांधी की मुलाकात विपक्षी दलों द्वारा हरियाणा सरकार पर बढ़ते दबाव के बीच हुई है। कांग्रेस नेता ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।